Delhi Blast News: परवेज अंसारी के घर से बरामद हुए 6 की-पैड फोन, इंटरनेशनल सिम से करता था विदेशी लोगों से बात

परवेज अंसारी के घर से बरामद हुए 6 की-पैड फोन, इंटरनेशनल सिम से करता था विदेशी लोगों से बात
लखनऊ एटीएस ने परवेज अंसारी के घर पर छापा मारा है, जिसमें सीक्रेट फोन और हथियार बरामद किए गए हैं। उसके देश और विदेश में फैले नेटवर्क के बारे में बता सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बड़ी जानकारी सामने आई है। लखनऊ एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) ने लखनऊ में रह रहे परवेज अंसारी को पकड़ लिया गया है। साथ ही एटीएस ने परवेज के घर पर छापेमारी की है। छापेमारी में एटीएस को कई अहम चीजें मिली हैं। जिसमें सीक्रेट डिवाइस और हथियार बरामद किए गए हैं। परवेज के पास से 6 कीपैड फोन और सिम मिले हैं, जिससे वो जम्मू और विदेश के लोगों से बातचीत करता था।

चार घंटे तक चली इंवेस्टिगेशन

बता दें, करीब 4 घंटे तक खुफिया एजेंसियों ने परवेज के घर में छापेमारी की है। एटीएस ने पड़ोसियों से भी परवेज के बारे में जानकारी इकट्ठी की है। ऐसा माना जा रहा है कि परवेज को भनक लग गई थी कि वो अपने साथियों के साथ पकड़ा जा सकता है। इसके बाद ही वो अपने घर से भाग गया था।

करीबियों के बारे में भी ली जानकारी

लखनऊ एटीएस ने परवेज के करीबियों के बारे में भी पता लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, टीम ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में भी परवेज के साथियों से पूछताछ की थी। परवेज हृदय रोग विशेषज्ञ हैं और उनके घर से कुछ कागजात भी मिले हैं। लैपटॉप को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इससे ये भी पता चल पाएगा कि परवेज ने कुछ डीलीट किया है या नहीं किया है।

परवेज ने छोड़ दी अपनी संस्थान

इंट्रीगल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद हासिर सिद्दीकी ने बताया है कि डॉ. परवेज ने एक हफ्ते पहले ही अपने संस्थान से इस्तीफा दे दिया था। वे मेडिसिन डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थे और उन्होंने एक हफ्ते पहले ही छोड़ा है।

Created On :   12 Nov 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story