चलती रेंज रोवर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

चलती रेंज रोवर में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान
Fire broke out in a moving Range Rover, the driver saved his life by jumping, no one is safe in expensive or cheap.
  • रेंज रोवर में लगी आग
  • चालक ने कूद कर बचाई जान
  • ग्रेटर नोएडा की घटना
डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में एक चलती रेंज रोवर कार में आग लग गई। कार को सड़क किनारे रोक कर चालक उसमें से कूद गया और अपनी जान बचाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। फिलहाल, इस घटना में किसी के जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि अगर इतनी महंगी कार, जिसमें बहुत सारे सेफ्टी फीचर होते हैं, अगर इस तरीके की घटना होती है तो आदमी किस गाड़ी में सुरक्षित होगा यह कह पाना मुश्किल है।

मिली जानकारी के मुताबिक फायर विभाग को करीब 12:47 बजे सूचना मिली की सूरजपुर गोल चक्कर के पास ग्रेटर नोएडा में रेंज रोवर गाड़ी (एचआर 26 सीजी 0666) में आग लग गई है। जिसके बाद तुरंत फायर बिग्रेड की टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुंची टीम ने त्वरित कारवाई करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि यह हादसा सूरजपुर-कासना रोड पर हुआ है। चलती रेंज रोवर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। आसपास के लोगों ने स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस व फायर बिग्रेड ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पा लिया। फिलहाल, इस बात पर जांच की जाएगी कि आग आखिर कैसे लगी।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 Jun 2023 3:55 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story