देशभर के लाखों सीए छात्रों के लिए 1 जुलाई से नई स्कीम शुरू होगी
- सीए छात्रों के लिए नई स्कीम
- चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम
शुक्रवार रात इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बताया कि विभिन्न हितधारकों से मिले इनपुट पर विचार करने के बाद सीए शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना तैयार की गई है। इसे तैयार करते समय अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा मानकों और राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पालन किया गया है। एनईपी के अनुरूप बनाई गई सीए की नई योजना 22 जून 2023 को भारत के राजपत्र में अधिसूचित की गई है और 1 जुलाई 2023 से लागू होगी।
इस नई योजना से 8 लाख से अधिक छात्रों पर प्रभाव पड़ने की उम्मीद है, जो वर्तमान में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) में सदस्यता प्राप्त करने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंसी पाठ्यक्रम कर रहे हैं। आईसीएआई के मुताबिक, वे दुनिया की सबसे बड़ी अकाउंटिंग संस्था है।
कानून मंत्रालय और कॉपोर्रेट मामलों के मंत्रालय दोनों ने ही नए पाठ्यक्रम और प्रस्तावित नई व्यावहारिक प्रशिक्षण संरचना को अपनी मंजूरी दे दी है। जिसके बाद अब चार्टर्ड अकाउंटेंट इंस्टिट्यूट में 1 जुलाई से नई स्कीम लागू करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि आईसीएआई की केंद्रीय परिषद ने पहले ही इसे मंजूरी दे दी थी।
इन नए बदलावों के बाद अब जल्द ही देश भर के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) के छात्रों के लिए एक नया पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने विशेषज्ञों की सलाह से नया पाठ्यक्रम तैयार किया है, जिसे अंतिम मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया था। यह भी महत्वपूर्ण है कि नए पाठ्यक्रम पर जरूरी मंजूरी के बाद सीए आर्टिकलशिप प्रोग्राम भी 3 साल से घटाकर 2 साल कर दिया जाएगा।
सीए इंस्टीट्यूट ने इस बात के संकेत दिए हैं कि शिक्षा और प्रशिक्षण की नई योजना का शुभारंभ एक जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा किया जाएगा, जो राजधानी में सीए स्थापना दिवस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Jun 2023 9:07 AM IST