शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़, 1 पत्थरबाज की मौत, 4 घायल

शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़, 1 पत्थरबाज की मौत, 4 घायल

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां में बुधवार को आतंकियों ने सेना की एक पेट्रेलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। हमले के बाद सेना ने इलाके जिले के तुर्केवनगाम इलाके को घेर लिया है। सीआरपीएफ, सेना की राष्ट्रीय राइफल, एसओजी जैनपोरा की टीम साझा अभियान चला रही है। आतंकियों की संख्या दो से तीन बताई जा रही है। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। इस बीच सुरक्षाबलों पर युवकों के एक समूह ने पत्थरबाजी भी की। इस दौरान एक किशोर की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए। 

आतंकियों के छिपे होने की मिली थी खबर
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाबलों को शोपियां के तुर्केवनगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग टीम के वहां पहुंचने पर उनपर आतंकियों की ओर से गोलीबारी की गई। जिसके बाद मुस्तैद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को इसी इलाके में घेर लिया। इस बीच युवकों का एक समूह मुठभेड़ स्थल के पास इकट्ठा हो गया और सुरक्षा बलों पर पथराव शुरू कर दिया।

 

 


सेना की गोली से एक पत्थरबाज की मौत
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षा बलों ने पथराव करने वालों को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाई तो पांच लोग घायल हो गये। घायलों में शामिल 17 साल के उमर कुम्हार ने बाद में तोड़ दिया। हालांकि स्थानीय लोगों का दावा है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में एक दर्जन से ज्यादा युवक घायल हुए है।

आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर भी
खबरों के मुताबिक इन आतंकियों की संख्या 2 से 3 है। आतंकी एक घर में छिपे हुए हैं। इन आतंकियों में हिजबुल का टॉप कमांडर जीनत उल इस्लाम भी है। सुरक्षाबलों की कोशिश है कि घरवालों को सुरक्षित बाहर निकाला जाए, इसलिए ऑपरेशन में सावधानी बरती जा रही है। बता दें कि हाल ही में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर समीर टाइगर समेत दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।   

Created On :   3 May 2018 12:55 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story