महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 10 की मौत

10 killed in road accident in Maharashtra
महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 10 की मौत
महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 10 की मौत
हाईलाइट
  • महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना में 10 की मौत

जलगांव (महाराष्ट्र), 3 फरवरी (आईएएनएस)। राज्य के व्यस्ततम अंकलेश्वर-बुरहानपुर राजमार्ग पर सोमवार के तड़के एसयूवी और डंपर ट्रक की भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।

फैजपुर पुलिस थाना के अधिकारी महेंद्र एस. महाजन ने आईएएनएस से कहा, पीड़ितों में ज्यादातर एक ही परिवार के हैं। वे 100 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चोपड़ा में एक सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुक्तैनगर स्थित अपने घर वापसी कर रहे थे। हालांकि मध्यरात्रि के दौरान एसयूवी की राजमार्ग पर दुर्घटना हो गई।

मृतकों की पहचान मंगला डी. चौधरी (65), प्रभाकर एन. चौधरी(60), प्रभा बी. चौधरी(40), अशलेषा यू. चौधरी(28), सोनाली जे. चौधरी(34), रिया जे. चौधरी(22), प्रियंका एन. चौधरी(29), सोनाली एस. महाजन(34), सुमन एस. पाटिल(55), संगीता एम. पाटिल(40) के तौर पर हुई है।

वहीं घायलों में शिवम पी. चौधरी(30), मीना पी. चौधरी(31), सर्वेश एन चौधरी(09), अदिति एम. पाटिल(30) और सुनीता आर. पाटील(40) शामिल हैं। उन्होंने येओला के और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

महाजन ने कहा कि वाहन चालकों की पहचान धनराज जी. कोहली (घायल एसयूवी चालक) और डंपर ट्रक चालक मुकुंद जी. भंगेले के रूप में की गई है। दुर्घटना के कारणों की जांच चल रही है।

Created On :   3 Feb 2020 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story