बेंगलुरू में 10 हजार फर्जी वोटर कार्ड बरामद, BJP ने कहा-रद्द हों चुनाव
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने हैं, उससे पहले ही एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। बेंगलुरू के जलाहल्ली इलाके के एक घर से करीब 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिले हैं। प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक में हड़कंप मच गया है। इस मामले को लेकर बेंगलुरु में चुनाव आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने मंगलवार रात को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
Bengaluru: #Visuals from Flat No. 115 at SLV Park View Apartment in Jalahalli area from where 9,746 voter ID cards were found. Returning Officer along with other election commission officials present at the flat #KarnatakaElections2018 pic.twitter.com/PxOeaUdvS3
— ANI (@ANI) May 9, 2018
कांग्रेस उम्मीदवार के फ्लैट से फर्जी वोटर आईडी बरामद
यह इलाका राज राजेश्वरी निर्वाचन क्षेत्र में पड़ता है, चुनाव आयोग के मुताबिक 9 हजार 746 फर्जी वोटर आईडी मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है। बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस उम्मीदवार के फ्लैट से फर्जी वोटर आईडी मिले हैं। कर्नाटक की जनता और चुनाव को बदनाम करने के आरोप में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का इस्तीफा मांगा। वहीं बीजेपी ने बादामी से सिद्धारमैया का नामांकन रद्द करने की भी मांग की है।
राज राजेश्वरी में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि राज राजेश्वरी में 4 लाख 35 हजार 439 वोटर हैं, यह वहां की आबादी का 75.43 फीसदी है। पिछली बार रिवीजन के दौरान 28 हजार 825 नाम जोड़े गए थे। इसके बाद अपडेशन के दौरान 19,012 नाम और जोड़े गए थे। इस दौरान 8817 लोगों का नाम हटाया भी गया था।
बीजेपी ने की चुनाव रद्द करने की मांग
बीजेपी की ओर से इस संबंध में पुलिस में भी शिकायत की गई है। संजीव कुमार खुद इस घर में गए और उन्हें यहां 9746 वोटर आईडी कार्ड बरामद किए। इन्हें छोटे बंडलों में बांधकर और लपेटकर रखा गया था। हर बंडल पर फोन नंबर और नाम लिखा गया था। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राज राजेश्वरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने फेक वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं। बीजेपी राज राजेश्वरी नगर में चुनाव रद्द करने की मांग कर रही है।
मंजुला नंजामुरी के नाम पर है फ्लैट
फ्लैट में पांच लैपटॉप और प्रिंटर पाए गए, इसके अलावा 2 स्टील ट्रंक भी मौजूद थे। निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया कि वहां पाए गए वोटर आईडी कार्ड असली थे। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह फ्लैट मंजुला नंजामुरी के नाम पर है। इस फ्लैट में राकेश नामक युवक किराए पर रहता है। वह एक चुनावी उम्मीदवार का करीबी भी बताया जा रहा है। चुनाव अधिकारियों ने निष्पक्ष चुनावों का आश्वासन दिया है।
Ruling party MLAs misuse their position, pressurise officers to enroll false names in voter list, This MLA Munirathna Naidu is a "gunda". Nearly 60,000 voter ID cards have been manipulated, we caught hold of some complained: Sadanand Gowda,BJP on his tweet #KarnatakaElections pic.twitter.com/GKJQJPmEyf
— ANI (@ANI) May 8, 2018
बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
वहीं बीजेपी के सदानंद गौड़ा ने आरोप लगाया है कि इस मामले में राज राजेश्वरी नगर से कांग्रेस के उम्मीदवार मुनिरत्न नायडू का हाथ है। वहीं कांग्रेस बीजेपी की एक महिला नेता पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि जिस घर से फर्जी वोटर आईकार्ड मिले हैं वो बीजेपी की महिला नेता का है। संजीव कुमार ने कहा कि फर्जी मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रणदीप सुरजेवाला ने BJP से पूछे सवाल
कांग्रेस मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह कांग्रेस पर इल्जाम लगाकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहती है।सुरजेवाला ने कहा कि यह वोटर आईडी कार्ड ना तो पुलिस ने बरामद किए हैं ना ही चुनाव आयोग ने बल्कि इन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ने बरामद किया है। जिस फ्लैट से वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं वो फ्लैट मंजुला नंजामुरी का है, जो कि बीजेपी की नेता हैं। सुरजेवाला ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि 2015 में राकेश ने बीजेपी के टिकट पर निगम चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे।
BJP leadership said M Nanjamuri"s son Rakesh, who EC says was a tenant of flat no. 115 where all these cards were found, also didn"t belong to BJP. I have list of BJP corporation candidates 2015 at no.16, you find Rakesh to be BJP candidate from Jalahalli constituency: Congress pic.twitter.com/pEL9bIJxjn
— ANI (@ANI) May 9, 2018
Created On :   9 May 2018 7:54 AM IST