पाकिस्तान के पंजाब में 105 साल के वृद्ध ने कोरोना को हराया
- पाकिस्तान के पंजाब में 105 साल के वृद्ध ने कोरोना को हराया
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद, 4 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान में स्थित पंजाब प्रांत के रहने वाले एक 105 वर्षीय वृद्ध ने कोरोनावायरस से जंग में सफलतापूर्वक जीत हासिल की है और अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम फजल रऊफ है। वह पाकिस्तान सेना में अपनी सेवा दे चुके हैं और युद्ध में भी शामिल रहे हैं। कोरोनावायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद से वह अस्पताल में क्वॉरंटाइन में थे। गुरुवार को उनमें कोविड-19 की जांच फिर से की गई जिसमें उनका रिपोर्ट नेगेटिव आया। शुक्रवार को वह अपने घर लाए गए और अब उनकी स्थिति सामान्य है। पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 221,896 हो गई है। 4,551 मरीजों की मौत हो चुकी है और 113,623 ठीक हो चुके हैं।
Created On :   4 July 2020 12:30 PM IST