बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत

11 killed in bus and car collision in Betul
बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश बैतूल में बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • भयावह एक्सीडेंट

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश के बैतूल के झाल्लर थाने के पास एक बस और कार की टक्कर में 11 लोगों की मृत्यु हो गई। ये दर्दनाक हादसा गुरूवार देर रात हुआ। वहीं एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है, और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

PMNRF की ओर से हादसे में मृतक लोगों के परिजनों को दो लाख और घायल के इलाज के लिए पचास हजार रूपए राहत राशि देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया।

एसपी सिमला प्रसाद ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कार और बस की भिड़त में 11 लोगों की मौत हो गई है। टक्कर इतनी तेज थी कि कार आगे से पूरी तरह पिचक गई। बस के केवल आगे के हिस्से में ही नुकसान पहुंचा है।   

एसपी सिमला प्रसाद ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दुर्घटना रात करीब 2 बजे की बतायी जा रही है। वहीं ये भी बताया जा रहा है कि कार में 11 लोग सवार थे। जिनकी हादसे में मौत हो गई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक कार में सवार सभी लोग महाराष्ट्र के अमरावती से आ रहे थे। रात होने की वजह से कार ड्राइवर को झपकी लग गई, जिसके चलते कार बस से टक्करा गई। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल हादसे में जान गंवाने वाले किस प्रदेश के है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। 

आपको बता दें ऐसा ही भयंकर हादसा दो दिन पहले मध्यप्रदेश के मुरैना में हुआ था, यहां डंपर और बोलेरो की भिड़ंत में पांच लोगों की मौत हो गई थी। इससे भी पहले  दिवाली से ठीक दो दिन पहले मध्य प्रदेश के रीवा में 21 अक्टूबर की रात को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। ये भीषण भिड़ंत सोहागी पहाड़ के पास बस और ट्रक के बीच हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी।  बताया गया कि बस में मजूदर सवार थे, जो हैदराबाद से यूपी की राजधानी लखनऊ के लिए आ रहे थे।

 

Created On :   4 Nov 2022 8:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story