जोधपुर में पाकिस्तानी प्रवासी परिवार के 11 सदस्य मृत मिले
जयपुर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। राजस्थान में जोधपुर जिले के देचू थाना क्षेत्र के लोदता अच्लावाता गांव में पाकिस्तान से पलायन कर आए एक परिवार के 11 सदस्य रविवार सुबह एक खेत में मृत पाए गए।
पुलिस अधिकारियों ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना तब सामने आई जब उन्हें ग्रामीणों से सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली।
पुलिस ने कहा, 11 लोग मृत पाए गए, जबकि एक जीवित था। हालांकि, उसे घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उसने दावा किया कि वह बाहर सो रहा था और पता नहीं क्या हुआ था। उसने कहा कि जब वह अपने घर के अंदर गया, तो उसने अपने परिवार के सदस्यों के शव देखे और मदद के लिए चिल्लाया।
जिला पुलिस अधीक्षक (जोधपुर ग्रामीण) राहुल बरूथ और अन्य अधिकारी घटना स्थल पर थे और जांच कर रहे थे। पुलिस ने घर और उसके आसपास के इलाके को सील कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे जांच करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मरने वालों ने जहर खाया था, या जहरीली गैस का रिसाव हुआ था, या कहीं उनकी हत्या तो नहीं कर दी गई।
Created On :   9 Aug 2020 4:00 PM IST