भारत में कोरोना वायरस के 14,146 नए मामले, 97 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14,146 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,40,67,719 हो गए, जबकि 97 करोड़ से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक अपडेट जारी करके दी।
बीते 24 घंटों में 144 और मौतों के साथ, मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,52,124 तक हो गई हैं।
कोरोना के सक्रिय मामले 5,786 से घटकर 1,95,846 हो गए, जो 220 दिनों में सबसे कम है, जो अब कुल मामलों का 0.57 प्रतिशत है।
बीते 24 घंटों में, 19,788 लोग अत्यधिक संक्रामक वायरस से रिकवर हुए, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 3,34,19,749 हो गई, जो कि 98.10 प्रतिशत मामले है और मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत हो गई है।
दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.29 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 48 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर भी 1.42 प्रतिशत थी, जो पिछले 114 दिनों में 3 प्रतिशत से कम थी।
इस बीच, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कहा कि अब तक 58.25 करोड़ (59,09,35,381) नमूनों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जा चुकी है। इसमें से शनिवार को 11,00,123 का परीक्षण किया गया।
देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 97,65,89,540 खुराकें दी गई हैं, साथ ही बीते दिनों में 41,20,772 खुराक दिए गए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 101.7 करोड़ (1,01,78,96,755) से अधिक वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई है। इसने आगे कहा कि 10.42 करोड़ से अधिक (10,42,45,455) शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं जिन्हें लोगों को जाना है।
(आईएएनएस)
Created On :   17 Oct 2021 12:30 PM IST