देश में कोरोना के 14,148 नए मामले, 302 लोगों की मौत

14,148 new cases of corona in the country, 302 people died
देश में कोरोना के 14,148 नए मामले, 302 लोगों की मौत
कोरोना का कहर देश में कोरोना के 14,148 नए मामले, 302 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • देश में कोरोना के 14
  • 148 नए मामले
  • 302 लोगों की मौत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,148 नए मामले दर्ज किए गए और इस महामारी से कुल 302 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस अवधि में 302 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,12,622 हो गई है।

इस बीच, सक्रिय कोविड मामले घटकर 1,48,359 हो गए हैं जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.35 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 30,009 रोगियों के ठीक होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 4,22,19,896 हो गई है। देश में कोरोना मामलों में मरीजों के ठीक होने की दर 98.46 प्रतिशत है।

इसी अवधि में देशभर में कुल 11,55,147 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 76.35 करोड़ से अधिक कोरोना परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिवटी दर वर्तमान में 1.60 प्रतिशत है जबकि दैनिक पॉजिटिवटी दर बढ़कर 1.22 प्रतिशत हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 30.49 लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दिए जाने के बाद देश में कुल टीकाकरण दायरा आज सुबह तक 176.52 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 2,01,49,530 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास 10.79 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं।

आईएएनएस

Created On :   24 Feb 2022 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story