मेरठ में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत

15 people drowned in Meerut after boat capsizes, 1 dead
मेरठ में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत
देश मेरठ में नाव पलटने से 15 लोग डूबे, 1 की मौत
हाईलाइट
  • नाव पलट जाने से गंगा नदी में 15 लोग डूब गए

डिजिटल डेस्क, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार की सुबह एक नाव पलट जाने से गंगा नदी में 15 लोग डूब गए। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले किसान, सरकारी शिक्षक भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूटने के कारण गंगा नदी को नाव मे बैठकर पार कर बिजनौर जिले के जलीलपुर ब्लाक में जा रहे थे। तभी उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई। इसमे सवार एक महिला व 14 पुरुष नदी में डूब गए। इनमें से अमरीश, अरुण, मनीष, रवींद्रा, सोहन, देवेंद्र, लिकन पाल, सोनू चौहान, अंकित चौहान तैरकर बाहर निकल आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। और दो लोग अभी भी लापता हैं।

कलेक्टर दीपक मीणा ने बताया है कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पानी में 15 लोग डूबे थे। एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है। रेस्क्यू दल बचाव कार्य में लगा हुआ है। रेस्क्यू दल ने अब तक 12 लोगो को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। जबकि मोनू शर्मा नाम के व्यक्ति की पानी मे डूबने से मौत हो गई। और दो लोग अभी भी लापता हैं। जिन्हें रेस्क्यू दल ढ़ूंढने का कार्य कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ नाव हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   18 Oct 2022 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story