हिमाचल में 188,000 लीटर अवैध शराब जब्त
- 188
- 000 लीटर अवैध कच्ची शराब और 50 लीटर लहन जब्त किया
डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। चुनाव होने वाले हिमाचल प्रदेश में आबकारी विभाग ने कांगड़ा जिले से 188,000 लीटर अवैध कच्ची शराब और 50 लीटर लहन जब्त किया है। आबकारी आयुक्त यूनुस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और शराब बनाने के उपकरण पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए हैं साथ ही 50 लीटर लहन जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह जब्ती पंजाब और हिमाचल के आबकारी विभागों द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद हुई है।
एक अन्य मामले में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब तहसील के खारा जंगल में एक टीम ने 22,000 लीटर अवैध शराब नष्ट कर दी। शराब ड्रम, टायर ट्यूब और प्लास्टिक के बर्तनों में भरी गई थी। आबकारी आयुक्त ने कहा कि चुनाव को देखते हुए किसी भी अवैध शराब के धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा। विभाग ने अवैध शराब के निर्माण और आपूर्ति की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। ये टीमें आबकारी अधिनियम के तहत औचक निरीक्षण कर रही हैं।
ऐसी ही एक टीम ने सोमवार को राज्य के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में कच्ची शराब को कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया गया। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में में 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   18 Oct 2022 6:30 PM IST