दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
- दक्षिण कश्मीर में मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर
श्रीनगर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के त्राल क्षेत्र में मंगलवार को एक मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं इस इस कार्रवाई में दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं।
खबरों के अनुसार, त्राल के जांद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुलिस के पास एक विशिष्ट जानकारी थी। क्षेत्र की घेराबंदी कर खोजी अभियान चलाया गया। एक घर में छिपे आतंकवादियों के बारे में जैसे ही पता चला उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
कश्मीर में यह दो दिन में दूसरी बड़ी मुठभेड़ की घटना है। शोपियां में सोमवार को भी तीन आतंकवादी मारे गए थे। इसमें हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर वसीम, आदिल बशीर और जहांगीर शामिल था।
घाटी में चार सुरक्षाकर्मियों की हत्या के मामले सहित वसीम आठ लोगों की हत्या में शामिल था।
पिछले साल आदिल ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के तत्कालीन विधायक एजाज मीर के आधिकारिक आवास से आठ एके 47 राइफल्स के साथ भाग गया था।
Created On :   21 Jan 2020 4:01 PM IST