तमिलनाडु में सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत

24 people killed in road accidents in Tamil Nadu
तमिलनाडु में सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत
तमिलनाडु में सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत
हाईलाइट
  • तमिलनाडु में सड़क दुर्घटनाओं में 24 लोगों की मौत

चेन्नई, 20 फरवरी (आईएएनएस)। तमिलनाडु में गुरुवार को दो विभिन्न जगहों पर हुए सड़क हादसों में 24 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

कोयम्बटूर से सेलम जा रहे एक कंटेनर लॉरी और बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही एक यात्री बस की गुरुवार तड़के हुई टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना तमिलनाडु के तिरुप्पुर जिले स्थित अविनाशी के पास हुई। हादसे में 25 अन्य लोग घायल हो गए। घटना स्थल पर पुलिस और अग्निशमन विभाग के लोग पहुंचे और राहत व बचाव कार्य में जुट गए।

तमिलनाडु के सलेम जिले में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतक एक वैन में यात्रा कर रहे थे, जिसकी टक्कर एक बस से हो गई। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं।

Created On :   21 Feb 2020 1:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story