श्योपुर में स्वास्थ्य और पुलिस दल पर हमला करने के 3 आरोपी गिरफतार

3 accused arrested for attacking health and police team in Sheopur
श्योपुर में स्वास्थ्य और पुलिस दल पर हमला करने के 3 आरोपी गिरफतार
श्योपुर में स्वास्थ्य और पुलिस दल पर हमला करने के 3 आरोपी गिरफतार

श्योपुर, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्क्रीनिंग का अभियान जारी है। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्क्रीनिंग करने गए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस बल के दल पर कुछ लोगों ने हमला किया जिसमें एक पुलिस जवान घायल हुआ था। इस मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने गुरुवार को आईएएनएस को बताया है कि विजयपुर तहसील के गसवानी में एक व्यक्ति के इंदौर से आने की सूचना मिली थी। जिले में बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में स्वस्थ्य विभाग का अमला पुलिस बल के साथ गांव पहुंचा तो कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में सहायक पुलिस उप निरीक्षक श्रीराम अवस्थी को सिर में चोट आई थी।

उपाध्याय ने आगे बताया कि स्क्रीनिंग दल पर हमला करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Created On :   23 April 2020 6:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story