गोवा बीच विलेज में 35 लाख के ड्रग्स के साथ 3 हिरासत में
- गोवा बीच विलेज में 35 लाख के ड्रग्स के साथ 3 हिरासत में
पणजी, 29 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा पुलिस के एंटी-नारकोटिक्ससेल द्वारा रविवार को उत्तरी गोवा के अरामबोल के पास स्थित एक बीच विलेज में की गई छापेमारी में लगभग 35 लाख रुपये की हशीश जब्त की गई है।
पुलिस ने इसकी सूचना दी है।
छापे में तीन लोग भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक राजस्थान का चंदन सिंह 35 वर्षीय है, जिसे 2.3 किलो हशीश के साथ पकड़ा गया है। इसकी कीमत 11.95 लाख बताई जा रही है।
दूसरे शख्स का नाम उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाला छत्र सिंह (36 वर्षीय) है और तीसरे का नाम राजू लामा (35 वर्षीय) है, जो हिमाचल प्रदेश का मूल निवासी है। इन्हें क्रमश 2.10 किलोग्राम हशीश (कीमत 10.50 लाख) और 2.5 किलो हशीश (कीमत 12.50 लाख) के साथ पकड़ा गया है।
गोवा पुलिस के प्रवक्ता पुलिस अधीक्षक महेश गोनकर ने कहा, पेडलर्स पर कई दिनों तक नजर रखी गयी, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से यह छापेमारी की गई।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   29 Nov 2020 3:30 PM IST