बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा में 3 की मौत, 110 गिरफ्तार (लीड-1)

3 killed in 110 violence in Bengaluru, 110 arrested (lead-1)
बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा में 3 की मौत, 110 गिरफ्तार (लीड-1)
बेंगलुरु में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसा में 3 की मौत, 110 गिरफ्तार (लीड-1)

बेंगलुरु, 12 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्वी बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई आगजनी में तीन लोगों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।

वहीं कई अन्य के घायल होने की सूचना है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि 100 से अधिक उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं।

बीते दिन यानी मंगलवार शाम को भड़की हिंसा के दौरान आगजनी और उपद्रवियों द्वारा किए गए पथराव में करीब 60 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए फायरिंग का सहारा लेना पड़ा।

शहर में निषेधात्मक आदेश लागू कर दिया गया है, वहीं डी.जे. हल्ली और के.जी. हल्ली थानाक्षेत्र की सीमा में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दयिा गया।

शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने कहा कि हिंसा के संबंध में 110 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने साथ ही ट्वीट कर यह जानकारी भी दी कि आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट करने के आरोपी स्थानीय विधायक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि प्रभावित क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस वैन पर बोतल फेंक कर हमला किया।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   12 Aug 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story