कोविड केयर सेंटर में तब्दील होटल में आग लगने से 3 की मौत

3 killed in fire in transformed hotel in Kovid Care Center
कोविड केयर सेंटर में तब्दील होटल में आग लगने से 3 की मौत
कोविड केयर सेंटर में तब्दील होटल में आग लगने से 3 की मौत

विजयवाड़ा, 9 अगस्त (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक होटल में आग लगने से रविवार को तीन लोगों की मौत हो गई । अधिकारियों ने बताया कि इस होटल को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया गया गया था।

मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने आग को काबू में कर लिया है।

आग इमारत के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल में लगी था। धुएं के कारण कोविड -19 केयर सेंटर में भर्ती रोगियों में चीख-पुकार मच गई।

वहीं डर के कारण कुछ लोग इमारत की पहली मंजिल से कूद गए।

शहर के पुलिस आयुक्त श्रीनिवास राव ने कहा कि दो व्यक्तियों की हालत गंभीर है। बताया गया है कि हादसा के वक्त होटल में 30 कोविड-19 रोगियों सहित लगभग 40 लोग मौजूद थे। बचाए गए मरीजों को पास के अन्य कोविड केयर सेंटर्स में शिफ्ट कर दिया गया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

Created On :   9 Aug 2020 9:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story