बिहार में कोहरे के कारण ट्रक व बाइक की टक्कर में 3 की मौत

3 killed in truck and bike collision due to fog in Bihar
बिहार में कोहरे के कारण ट्रक व बाइक की टक्कर में 3 की मौत
दुर्घटना बिहार में कोहरे के कारण ट्रक व बाइक की टक्कर में 3 की मौत
हाईलाइट
  • छानबीन में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, गया। बिहार के गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, चंदौती थाना क्षेत्र के गया - टेकारी मार्ग पर केवाली गांव के समीप ट्रक और बाइक की सीधी टक्कर में तीन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पंचानपुर क्षेत्र के विशुनगंज गांव निवासी सादिक अंसारी, मोहम्मद तंजीर उर्फ छोटू एवं मोहम्मद मिस्बाह तीनों सोमवार की अहले सुबह घर से एक ही बाइक पर सवार होकर गया रेलवे स्टेशन जा रहे थे।

इसी दौरान में सामने से आ रही हाइवा से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के शिकार हुए तीन लोगों में तंजीर और मिस्बाह दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है, पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है ।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Jan 2023 1:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story