दिल्ली के मॉडल टाउन में ट्रिपल मर्डर, पारिवारिक विवाद बना वजह

दिल्ली के मॉडल टाउन में ट्रिपल मर्डर, पारिवारिक विवाद बना वजह


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुरुवार रात नई दिल्ली में हुए ट्रिपल मर्डर के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई है। यहां एक ही परिवार के बीच आपसी रंजिश में 3 लोगों की जान चली गई। दरअसल ये मामला नई दिल्ली के मॉडल टाउन का है जहां बड़े भाई ने छोटे भाई पर कृपाण से हमला कर दिया। ये देखकर छोटे भाई के निजी सुरक्षा कर्मियों ने बड़े भाई पर गोलियां बरसा दीं। इसी दौरान बीच-बचाव करने आई बड़े भाई की बीवी को भी गोलियां लग गईं।   
घायलों को परिवार के लोग अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन तीनों की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। इस हमले में छोटे भाई का बेटा भी जख्मी हो गया है लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।

                    



कार पार्किंग को लेकर हुआ था विवाद

मरने वालों में बड़ा भाई 54 वर्षीय जसपाल, उनकी पत्नी प्रभजोत कौर उर्फ स्वीटी और छोटा भाई 52 वर्षीय गुरजीत शामिल हैं। दोनों भाइयों की फैमिली मॉडल टाउन के डी-13A में एक ही बिल्डिंग में ऊपर-नीचे के माले पर रहते हैं। दोनों ही भाइयों का बड़ा व्यापार और प्रॉपर्टी का धंधा है। बीते 18 सालों से दोनों भाइयों के बीच कड़वाहट बढ़ती जा रही थी और प्रॉपर्टी विवाद को लेकर उनके रिश्ते खराब हो चुके थे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों परिवारों में कल देर रात घर के बाहर कार पार्किंग को लेकर झगड़ा होने लगा। परिवार के कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की। रात करीब 1 बजे जसपाल ने अपनी कृपाण से गुरजीत पर लगातार हमले किए। इसी दौरान परिवार के किसी सदस्य के कहने पर गुरजीत के बॉडीगार्ड्स ने जसपाल पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में जसपाल और उसकी पत्नी स्वीटी को दो-दो गोलियां लगीं। गुरजीत का बेटा भी इसमें घायल हो गया। घायलों को खून से लथपथ छोड़कर गोलियां चलाने वाले फरार हो गए।

अलग-अलग अस्पताल लेकर गए 

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, परिवार के सदस्य दोनों भाइयों को अलग-अलग अस्पताल लेकर भागे, लेकिन अस्पताल पहुंचने ही डॉक्टरों ने तीनों को सुबह 4 बजे मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि गुरजीत के बेटे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डीसीपी (नॉर्थ वेस्ट) असलम खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गोलियां चलाने का आरोप दो युवकों पर है, जो गुरजीत के पर्सनल बॉडीगार्ड्स हैं। शुरुआती जांच में मालूम चला है कि है कि जसपाल पर लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
 

Created On :   27 April 2018 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story