आईआईटी दिल्ली कैंपस में मृत मिले एक ही परिवार के 3 सदस्य

3 members of the same family found dead in IIT Delhi campus
आईआईटी दिल्ली कैंपस में मृत मिले एक ही परिवार के 3 सदस्य
आईआईटी दिल्ली कैंपस में मृत मिले एक ही परिवार के 3 सदस्य
हाईलाइट
  • पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी
  • आईआईटी दिल्ली कैंपस के अंदर एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना सामने आई है
नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। आईआईटी दिल्ली कैंपस के अंदर एक फ्लैट में एक ही परिवार के तीन सदस्यों द्वारा कथित रूप से आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक गुलशन दास, उनकी पत्नी सुनीता और उनकी मां कामता के शव शुक्रवार देर रात कुमार के आधिकारिक आवास के अंदर अलग-अलग कमरों में लटकती मिले। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात को फ्लैट के अंदर हाथापाई होने की सूचना मिली थी। फ्लैट पर पुलिस के पहुंचने के बाद उन्हें दरवाजा अंदर से बंद मिला। हालांकि जब पुलिसकर्मी अंदर दाखिल हुए तो उन्होंने शवों को लटकता पाया।

पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला है। आगे की जांच जारी है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

--आईएएनएस

Created On :   27 July 2019 1:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story