बिजली गुल होने ठप हुई आक्सीजन की सप्लाई, ग्वालियर के अस्पताल में 3 मरीजों की मौत 

3 patients die in Gwalior hospital, as supply of oxygen stalled
बिजली गुल होने ठप हुई आक्सीजन की सप्लाई, ग्वालियर के अस्पताल में 3 मरीजों की मौत 
बिजली गुल होने ठप हुई आक्सीजन की सप्लाई, ग्वालियर के अस्पताल में 3 मरीजों की मौत 

डिजिटल डेस्क, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में ग्वालियर के सरकारी जयारोग्य अस्पताल में बिजली गुल होने की वजह से ठप हुई आक्सीसन सप्लाई की वजह से 3 मरीजों की मौत हो गई। मरीज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल प्रबंधन अगर वैकल्पिक उपायों का इस्तेमाल करता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। वहीं अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि मरीजों की मौत आक्सीजन की सप्लाई भंग होने की वजह से नहीं हुई है। उनकी हालत पहले से ही बेहद नाजुक थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

एक के बाद एक तीन मरीजों ने तोड़ा दम 
अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर की इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू ) में भर्ती महेंद्र जाटव, राजेश बघेल और ओम प्रकाश धाकड़ नाम के तीन मरीजों की कल एक के बाद एक मौत हो गई। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तीनों मरीज वेंटिलेटर पर थे। मौत का शिकार होने वाले मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि का कल दोपहर के समय बिजली जाने की वजह से काफी देर तक आईसीयू के वेंटिलेटर बंद रहे। जिसके बाद इन तीनों मरीजों ने एक के बाद एक तीनों मरीजों ने दम तोड़ दिया।

अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप 
मरीज के परिजनों और अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों ने कहा कि जिस दौरान बिजली गई, उस दौरान जेनेरेटर चला कर बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गई। जिसकी वजह से वेंटीलेटर पूरी तरह से ठप हो गए। इसके बाद तीनों मरीजों की क्रमशः मौत हो गई। इनकी मौत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीजों की मौत के लिए प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराते हुए मरीजों के परिजनों ने भारी हंगामा किया।

 धरने पर बैठे मरीजों के परिजन
बाद में अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृत मरीजों के परिजन अस्पताल में धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल में भारी अनियमितताएं की जाती हैं। जिसकी वजह से मरीजों को आए दिन तरह-तरह की समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। दूसरी ओर अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि ये मरीज पहले से बेहद नाजुक स्थिति में थे। उनकी मौत की वजह वेंटीलेटर का बंद होना नहीं है। 
 

Created On :   30 May 2018 10:35 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story