असम जेल से 3 विचाराधीन कैदी फरार : पुलिस

3 undertrial prisoners absconding from Assam jail: Police
असम जेल से 3 विचाराधीन कैदी फरार : पुलिस
असम जेल से 3 विचाराधीन कैदी फरार : पुलिस

सिलचर(असम), 21 जून (आईएएनएस)। दक्षिणी असम में करीमगंज जेल में बंद तीन विचाराधीन कैदी शनिवार को भाग गए।

पुलिस ने कहा कि वाहिद अली, मंताक अहमद, और फैजुर रहमान को पिछले सप्ताह जेल में कैद किया गया था।

कोविड-19 के प्रोटोकॉल के अनुसार, विभिन्न आपराधिक मामलों में विचाराधीन कैदियों को क्वोरंटीन सेल में रखा गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, शनिवार तड़के वे एक खिड़की को तोड़कर जेल की दीवार पर चढ़ गए और भाग गए। पुलिस तीनों को फिर से गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है।

Created On :   21 Jun 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story