तेलुगू राज्यों में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी पर 33 ईंधन स्टेशन सीज

33 fuel stations seized on fraud from consumers in Telugu states
तेलुगू राज्यों में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी पर 33 ईंधन स्टेशन सीज
तेलुगू राज्यों में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी पर 33 ईंधन स्टेशन सीज
हाईलाइट
  • तेलुगू राज्यों में उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी पर 33 ईंधन स्टेशन सीज

हैदराबाद, 6 सितंबर (आईएएनएस)। तेलुगूभाषी राज्य तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पेट्रोप पंपों में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाकर उपभोक्ताओं को कम ईंधन देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश होने के बाद अधिकारियों ने 33 ईंधन स्टेशनों को सीज कर लिया।

दोनों राज्यों की पुलिस और कानूनी मापतौल विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर गिरोह के सदस्यों को दबोचा।

पुलिस ने कहा कि इन 33 ईंधन स्टेशनों पर 1,000 मिलीलीटर पेट्रोल या डीजल लेने पर 970 मिलीलीटर ही दिया जाता था।

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने शनिवार को ईंधन घपला गिरोह की गिरफ्तारी की घोषणा की।

एसजीके

Created On :   6 Sept 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story