एक ही परिवार के 4 बच्चे मृत मिले, योगी ने जताया दुख
- एक ही परिवार के 4 बच्चे मृत मिले
- योगी ने जताया दुख
ललितपुर (उप्र), 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के ललितपुर के एक गांव में एक ही परिवार के 7 से 14 साल की उम्र के चार बच्चे मृत मिले हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चारों बच्चों के निधन पर दुख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन से शोक संतप्त परिवार को आर्थिक मदद देने के लिए कहा है।
यह घटना मंगलवार की शाम को सामने आई, जब कुछ लोगों ने बच्चों को एक चेक डैम के पास पानी से भरे गड्ढे में पड़ा देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बचाव अभियान चलाया और बच्चों को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि बच्चों की हत्या उसी गांव में रहने वाले उनके परिजनों ने की है, जिनके साथ उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।
पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   21 Oct 2020 12:00 PM IST