बिजनौर सड़क हादसे में 4 की मौत
By - Bhaskar Hindi |31 Oct 2020 7:00 AM IST
बिजनौर सड़क हादसे में 4 की मौत
हाईलाइट
- बिजनौर सड़क हादसे में 4 की मौत
बिजनौर, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
बिजनौर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि जिले के नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से कलियर रुड़की के लिए जा रहे थे। संभावना जताई है कि स्पीड अधिक होने और अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
हादसे में मरे लोग रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले थे।
वीकेटी/वीएवी
Created On :   31 Oct 2020 12:30 PM IST
Tags
Next Story