राज्यपाल टंडन के निधन पर मप्र में 5 दिन का राजकीय शोक

5 days of state mourning in the death of Governor Tandon
राज्यपाल टंडन के निधन पर मप्र में 5 दिन का राजकीय शोक
राज्यपाल टंडन के निधन पर मप्र में 5 दिन का राजकीय शोक
हाईलाइट
  • राज्यपाल टंडन के निधन पर मप्र में 5 दिन का राजकीय शोक

भोपाल 21 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर राज्य में पांच दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। वहीं राज्यपाल को श्रद्घांजलि देने के बाद कैबिनेट की बैठक भी स्थगित कर दी गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में राज्यपाल टंडन को श्रद्घांजलि दी। सभी मंत्रियों ने टंडन के निधन पर शोक जताया। मुख्यमंत्री चौहान ने राज्यपाल टंडन के राजनीतिक सफर को याद किया और कहा कि उन्होंने अपने प्रशासनिक दृष्टि और अपने कौशल के बल पर उत्तर प्रदेश की जनता को बड़ा लाभ दिलाया।

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने राज्य में पांच दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस अवधि में राजकीय शोक के निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा। कैबिनेट ने मौन रखकर राज्यपाल को श्रद्घांजलि दी और बैठक को स्थगित कर दिया गया।

ज्ञात हो कि टंडन काफी समय से बीमार चल रहे थे और लखनऊ के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उन्होंने मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे अंतिम सांस ली। राज्य में टंडन का कार्यकाल लगभग एक साल रहा।

Created On :   21 July 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story