दिल्ली में कोरोना के 556 नए मामले, 6 की मौत
- दिल्ली में कोरोना के 556 नए मामले
- 6 की मौत
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 556 मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,58,154 हो गई है। ये जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। तो वहीं 6 लोगों की मौतें हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,115 हो गई है।
इस बीच, एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 2,276 हो गई है। कोरोना की रिकवरी रेट 98.47 प्रतिशत है। राजधानी शहर में डेथ रेट 1.41 प्रतिशत और एक्टिव रेट 0.12 प्रतिशत है। जबकि बीते 24 घंटे में 618 मरीज ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,29,763 हो गई है। वर्तमान में होम आइसोलेशन में कुल 1,559 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
शहर में कोरोना के नियंत्रण क्षेत्रों की संख्या भी घटकर 6,880 हो गई है। इस बीच, बीते 24 घंटे में कुल 50,591 नए टेस्ट किए गए, जिसमें 40,299 आरटी-पीसीआर और 10,292 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल हैं, जिससे टेस्ट की कुल संख्या बढ़कर 3,61,82,443 हो गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में 44,076 कोरोना टीके दिए गए, जिसमें से 5,933 को पहली खुराक और 35,799 को दूसरी खुराक दी गई है। जबकि 2,344 लोगों को प्रिकॉशन डोज भी दी गई हैं। इसी के साथ कोरोना टीका लगवाने वाले कुल लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 3,11,80,761 हो गई है।
(आईएएनएस)
Created On :   25 Feb 2022 8:30 AM IST