हैदराबाद के पास सड़क हादसे में उप्र के 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

6 migrant laborers of UP killed in road accident near Hyderabad
हैदराबाद के पास सड़क हादसे में उप्र के 6 प्रवासी मजदूरों की मौत
हैदराबाद के पास सड़क हादसे में उप्र के 6 प्रवासी मजदूरों की मौत
हाईलाइट
  • हैदराबाद के पास सड़क हादसे में उप्र के 6 प्रवासी मजदूरों की मौत

हैदराबाद, 10 नवंबर (आईएएनएस)। हैदराबाद के पास आउटर रिंग रोड (ओआरआर) पर मंगलवार तड़के एक अज्ञात वाहन और एसयूवी में जोरदार भिड़त हो गई, जिसमें उत्तर प्रदेश निवासी छह प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है।

पुलिस ने कहा कि इस हादसे में तीन अन्य श्रमिक घायल हो गए हैं। संगारेड्डी जिले के पाटनचेरू मंडल के तहत आने वाले पाटी गांव में जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ये प्रवासी मजदूर बेंगलुरू से नागपुर जा रहे थे।

मृतकों में रामगढ़ के रहने वाले प्रमोद भुहेर, विनोद भुहेर, कमलेश लाहौर, हरि लाहौर और गोरखपुर के पवन कुमार शामिल हैं। वहीं, छठे शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।

चंद्र वामसी, आनंद कुमार और प्रमोद कुमार घायल हुए हैं, इन्हें पास ही स्थित एक अस्पताल में ले जाया गया है। उनकी हालत अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पुलिस को शक है कि आगे निकलने की कोशिश के दौरान दोनों वाहनों की आपस में टक्कर होने के बाद इनकी गाड़ी पलटी होगी। दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले एसयूवी दो बार पलटी।

वाहन के चालक को मौके से फरार पाया गया। पुलिस फिलहाल हादसे में शामिल दूसरे वाहन का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   10 Nov 2020 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story