ओडिशा के एक गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
By - Bhaskar Hindi |11 Nov 2020 11:01 AM IST
ओडिशा के एक गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
हाईलाइट
- ओडिशा के एक गांव में एक ही परिवार के 6 लोगों की हत्या
भुवनेश्वर, 11 नवंबर (आईएएनएस)। ओडिशा के बलांगीर जिले के एक गांव में एक ही परिवार के 6 सदस्यों की हत्या कर दी गई है। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी।
पाटनागढ़ पुलिस थाना के तहत सानरापाड़ा गांव में 6 लोगों को उनके घर में मृत पाया गया।
मरने वालों में बुल्लू जानी, उसकी पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं।
बोलांगिर के पुलिस अधीक्षक मडकर संदीप संपत ने कहा, प्रथम दृष्टया लगता है कि उनकी किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है। इस बीच, फॉरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
एसकेपी
Created On :   11 Nov 2020 4:31 PM IST
Tags
Next Story