फिलिपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत (लीड-1)

फिलिपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत  (लीड-1)
फिलिपींस में 6.6 तीव्रता का भूकंप, 1 की मौत (लीड-1)

मनीला, 18 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य फिलिपींस के मसबाते प्रांत में मंगलवार को रिक्टर पैमाने पर 6.6 की तीव्रता के भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप आने से हुए हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फिलिपीन इंस्टीट्यूट ऑफ साइस्मॉलजी एंड वॉल्केनोलॉजी (फिवोलक्स) ने कहा कि सुबह 8.03 बजे मसबाते प्रांत के केटेन्गन शहर में 6.6 तीव्रता का भूकंप 21 किलोमीटर की गहराई पर आया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मसबाते प्रांतीय पुलिस के पुलिस कर्नल जोरिज कैटोरिया ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा कि एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी की मौत उसके घर पर ढही दीवार की चपेट में आकर हो गई।

कैंटोरिया ने यह भी बताया कि भूकंप ने कई घरों, सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचाया, जिसमें समुद्र तटीय शहर का बंदरगाह और सार्वजनिक बाजार शामिल हैं।

फिवोलक्स ने मंगलवार की सुबह मसबाते में आए भूकंप की तीव्रता पहले 6.5 बताई थी और बाद में संशोधन करते हुए इसकी तीव्रता 6.6 बताई।

वीएवी/एसजीके

Created On :   18 Aug 2020 9:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story