नागपुर : 36 घंटे में सामने आए 103 नए मरीज, संख्या 265 तक पहुंची
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 36 घंटे में 103 नए मरीज सामने आए हैं। नागपुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 265 पहुंच गई है। नागपुर में कोरोना मरीजों को सौ का आकड़ा तक पहुंचने में 44 दिन लगे थे जबकि सौ से दो सौ आकड़ा मात्र 12 दिन छू गया। जबकि पिछले 36 घंटे में ही 103 मरीज सामने आ गए है। साफ है कि शहर में कोरोना के मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को पॉजिटिव आए 35 मामलों में 22 की मेडिकल, 7 की मेयो में और 6 की नीरी में जांच हुई है। 35 नए मरीजों में 26 मोमिनपुरा के और 6 सतरंजीपुरा के हैं। 3 मरीज सांस संबंधी गंभीर बीमारी के मरीज हैं और मेडिकल के कोविड सेंटर भर्ती हैं। सांस संबंधी तीनों मरीज के अलावा सभी मरीज पांचपावली में क्वारंटाइन थे। हालांकि सिविल सर्जन डॉ वीएस पातुरकर और जिला सूचना कार्यालय की ओर से मरीजों की कुल संख्या 255 ही बताई जा रही है। गुरुवार को मेयो से एक मरीज के डिस्चार्ज होने के साथ ही अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजाें की संख्या 63 हो गई है।
बुधवार देर रात 24 की रिपोर्ट पॉजिटिव
बुधवार को अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले 68 सामने आए। 45 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद देर रात मेडिकल के लैब में 24 और नमूने पॉजिटिव मिले हैं, जीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने इसकी पुष्टि की है।
गुरुवार को पॉजिटिव सैंपलों की जांच
मेयो - 7
मेडिकल- 22
नीरी - 6
कुल- 35
मरीजों की क्षेत्रवार संख्या
मोमिनपुरा 26
सतरंजीपुरा 6
कोविड सेंटर में भर्ती सांस के मरीज 3
कुल 35
मेयो से एक डिस्चार्ज
गुरुवार को मेयो से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया है। मोमिनपुरा का 52 वर्षीय मरीज 24 अप्रैल को मेयो में भर्ती किया गया था। 6 और 7 मई को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
Created On :   7 May 2020 1:47 PM IST