बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 9 की मौत

9 killed due to lightning in Bihar
बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 9 की मौत
बिहार में आसमानी बिजली गिरने से 9 की मौत

पटना, 5 मई (आईएएनएस)। बिहार के कई जिलों में मंगलवार को मौसम अचानक बदल गया। बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने (वज्रपात) से नौ लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए हैं।

पुलिस के मुताबिक, पटना में तीन, जहानाबाद में दो, नालंदा, जमुई, बांका और समस्तीपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पटना के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में वज्रपात से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। फतेहपुर गांव में तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में आकर मोहम्मद दानिश (15) और कमलेश यादव (40) की मौत हो गई।

पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के सादिकपुर गांव निवासी विकास कुमार (27) अपने बगीचे की रखवाली कर रहा था, तभी वज्रपात हुआ, जिससे विकास की मौत हो गई।

इसके अलावा जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के डहरपुर गांव निवासी दामोदर यादव (30) खेत में काम कर रहे थे, तभी आसमानी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। इसी जिले में मखदूमपुर थाना क्षेत्र के नेवारी गांव निवासी अनुज कुमार (20) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।

Created On :   5 May 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story