जम्मू एवं कश्मीर में बीते 24 घंटों में 9 आतंकवादी ढेर

9 terrorists killed in Jammu and Kashmir in last 24 hours
जम्मू एवं कश्मीर में बीते 24 घंटों में 9 आतंकवादी ढेर
जम्मू एवं कश्मीर में बीते 24 घंटों में 9 आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में अलग-अलग घटनाओं में एक सुरक्षाकर्मी के शहीद होने के साथ ही भारतीय सुरक्षा बलों ने नौ आतंकवादियों को मार गिराया है।

सूत्रों ने कहा, बीते 24 घंटों से अधिक समय में भारतीय सुरक्षा बल ने जम्मू एवं कश्मीर में नौ आतंकवादियों को मार गिराया है।

मारे गए नौ आतंकवादियों में से चार को दक्षिणी कश्मीर के बतपुरा क्षेत्र में शनिवार को मार गिराया गया। वे नागरिकों की हत्याओं में शामिल थे।

उत्तरी कश्मीर के केरन क्षेत्र में चलाए जा रहे एक और घुसपैठ- विरोधी अभियान में सैनिकों ने अब तक नियंत्रण रेखा के पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को मार गिराया है। वे खराब मौसम का फायदा उठा रहे थे।

सूत्रों ने कहा, इस ऑपरेशन में एक सैनिक शहीद हो गया है और दो और गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। भारी बर्फबारी और खराब रास्तों के कारण वहां से घायलों को निकालने में परेशानी आ रही है।

उत्तर कश्मीर का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story