उ.प्र : छात्र की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

A: An accused arrested in the murder of a student
उ.प्र : छात्र की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
उ.प्र : छात्र की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
हाईलाइट
  • उ.प्र : छात्र की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, 21 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बाबू बनासी दास (बीबीडी) विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे छात्र प्रशांत सिंह की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस कमिश्नर के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अलकनंदा अपार्टमेंट में गुरुवार को प्रशांत की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी अमन बहादुर को मामले में गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने कहा कि अभी तक की जांच से पता चला है कि आरोपी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) व समाजवादी पार्टी (सपा) से पूर्व में विधायक रहे नेता का बेटा है।

पुलिस सूत्रों ने कहा, तथ्यों की जांच चल रही है, इसके बाद पूरी जानकारी दी जाएगी।

गौरतलब हो कि गोमतीनगर विस्तार के अलकनंदा अपार्टमेंट परिसर में प्रशांत सिंह की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी। जूनियर छात्रों से उसका गुटबाजी को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार रात बाराबंकी के एक रेस्टोरेंट में प्रशांत के दोस्त की बर्थडे पार्टी में भी जूनियर छात्रों से उसकी कहा-सुनी व मारपीट हुई थी।

अलकनंदा अपार्टमेंट में रहने वाली मुहबोली बहन से मिलने के लिए प्रशांत गुरुवार दोपहर यहां पहुंचा था। इसी बीच 12 से 14 हमलावर उसका पहले से इंतजार कर रहे थे। उसके कार से अपार्टमेंट पहुंचते ही युवकों ने उसपर हमला कर दिया। कार की ड्राइविंग सीट की तरफ के शीशे तोड़कर हमलावरों ने प्रशांत के सीने पर चाकू घोंप दिया। वह जान बचाने के लिए अपार्टमेंट की तरफ भागा और सीढियों पर औंधे मुंह गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Created On :   21 Feb 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story