पुंछ में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद
By - Bhaskar Hindi |15 Feb 2022 4:04 AM IST
जम्मू-कश्मीर पुंछ में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हथियार और गोला-बारूद का जखीरा बरामद
डिजिटल डेस्क, जम्मू। सुरक्षा बलों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में हथियार और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मेंढर इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगे डेरी डबसी गांव में सेना और पुलिस के संयुक्त अभियान में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। रिकवरी में एक एके -47 राइफल, एक मैगजीन, 2 पिस्तौल और 2 पिस्टल मैगजीन शामिल हैं। एक सूत्र ने कहा, इस मामले में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मेंढर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
आईएएनएस
Created On :   15 Feb 2022 12:00 AM IST
Next Story