लड़की को पीटकर प्रेमिका को भेजा वीडियो, वायरल होने के बाद गिरफ्तार
- आरोपी ने अपने दोस्त से खुद मारपीट का वीडियो बनवाया है
- लड़की से मारपीट कर रहा युवक सब इंस्पेक्टर का बेटा है
- वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई थी पुलिस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का बेरहमी से लड़की की पिटाई कर रहा है। जांच के बाद यह बात सामने आई कि वीडियो दिल्ली का है, जिसमें हिंसा कर रहे युवक का नाम रोहित है। रोहित तोमर दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर का बेटा है। उसने अपने दोस्त से खुद लड़की की पिटाई का पूरा वीडियो शूट कराया है। ये वीडियो उसने एक दूसरी लड़की को धमकाने के लिए उसे भेजा था। जिस लड़की को वीडियो भेजा गया था, उसने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। मामला दर्ज करने के बाद तिलक नगर पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया। रोहित को अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है।
#UPDATE: Accused Rohit Tomar who was seen beating a woman in a viral video in Delhi"s Tilak Nagar has been arrested and sent to one day police remand by Court.
— ANI (@ANI) September 14, 2018
शराब पीकर आए दिन मारपीट करने के कारण छोड़ दिया
शिकायत दर्ज कराने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि वो और आरोपी रोहित तोमर डेढ़ साल से साथ थे। शराब पीकर रोहित आए दिन युवती से मारपीट करता था, इसलिए युवती ने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी। दूरी बनाने के बाद से ही रोहित ने युवती को धमकाना शुरू कर दिया था। रोहित ने एक दूसरी लड़की से मारपीट की और उसका वीडियो शूट कर प्रेमिका को भेज दिया। रोहित ने प्रेमिका को धमकाया कि यदि वो उसे छोड़ने की कोशिश करेगी तो वह उसका भी यही हाल करेगा। हालांकि, पीड़ित युवती की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस वीडियो देखने के बाद स्वत:संज्ञान लेकर युवती की पहचान करने में जुटी है।
दिल्ली के राम नगर का रहने वाला है आरोपी
बताया जा रहा है कि वीडियो 10 सितंबर का है, जिसकी शिकायत युवती ने 11 सितंबर को की। वीडियो में रोहित मारपीट के साथ गाली-गलौज करते भी दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी रोहित दिल्ली के राम नगर इलाके का रहने वाला है। शिकायत दर्ज कराने वाली रोहित की प्रेमिका दिल्ली के ही तिलकनगर की रहने वाली बताई जा रही है।
Created On :   14 Sept 2018 3:47 PM IST