तीसरी कक्षा तक पढ़े शख्स ने की 1.68 करोड़ की साइबर ठगी
डिजिटल डेस्क, नोएडा। ड्राई फ्रूट्स के ऑनलाइन कारोबार का लालच देकर 1.68 करोड़ की ठगी करने वाले जालसाज को गुरुवार की दोपहर साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दो साल से पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी के खिलाफ कई लोगों ने ठगी का मामला दर्ज कराया था।
साइबर थाना प्रभारी रीता यादव ने बताया कि जालसाज दुर्गा प्रसाद मिश्रा, निवासी निंदौर थाना परशुरामपुर बस्ती तीसरी कक्षा पास है। वह फेसबुक के जरिए लोगों से कनाडा की तारों फर्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी का मध्यस्थ बनकर संपर्क करता था और उन्हें ड्राई फ्रूट्स के ऑनलाइन व्यापार का प्रलोभन देता था। उसके खिलाफ वर्ष 2021 में महिला समेत कई लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने वर्ष 2018 में डीपी इंटरप्राइजेज के नाम पर एक कंपनी अंकलेश्वर, भरूच, गुजरात में सचिव उर्फ लल्लन पांडेय और संतोष तिवारी के साथ मिलकर खाता खोला था। इसके लिए उसे 50 हजार रुपए कमीशन दिया था। साइबर थाना पुलिस ने जालसाज के खातों में करीब 30 लाख रुपए फ्रीज कराए हैं। यह पैसा उसने ठगी कर कमाया था। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
(आईएएनएस)
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   14 April 2023 10:30 AM IST