कुपवाड़ा में भूलवश चली गोली से जवान की मौत
By - Bhaskar Hindi |24 April 2020 10:30 AM IST
कुपवाड़ा में भूलवश चली गोली से जवान की मौत
श्रीनगर, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को राइफल साफ करते समय गलती से गोली चलने पर एक जवान की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा, जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में 8 जाट रेजीमेंट के हवलदार राकेश कुमार अपनी सर्विस राइफल को साफ कर रहे थे। सफाई करते समय गलती से चली गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने आगे कहा, गंभीर हालत में उन्हें तुरंत दुर्गमुल्ला क्षेत्र में सेना के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   24 April 2020 4:00 PM IST
Next Story