धर्मनिरपेक्षता को जिंदा रखना है तो मुस्लिमों को वोट दें : ओवैसी
डिजिटल डेस्क, बीड। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने धर्म और वोट को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है। ओवैसी ने धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वो चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट डालें।
I want to tell you that if you want to keep secularism alive then fight for your rights, became a political power, vote for your (muslim) candidates. If Muslims become a political power, secularism and democracy will be strengthened: AIMIM Chief Aasaduddin Owaisi (24.06.18) pic.twitter.com/zKkIDu6v0E
— ANI (@ANI) June 25, 2018
महाराष्ट्र के बीड में रविवार को आयोजित एक सभा में मुस्लिमों को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, अगर धर्मनिरपेक्षता को जिंदा रखना चाहते हैं, तो अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा। एकजुट होकर राजनीतिक ताकत बनना होगा। इतना ही नहीं चुनाव में सिर्फ मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें। ओवैसी का कहना है, जब मुस्लिम एक मजबूत राजनीतिक ताकत बनेंगे तभी धर्मनिरपेक्षता और लोकतंत्र को ताकत मिलेगी।
मुस्लिमों को अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी होगी
ओवैसी ने यूपी के हापुड़ में हुई मुस्लिम युवक की मौत के मामले को लेकर ये बातें कहीं। ओवैसी के मुताबिक मुस्लिमों को अपने अधिकार की लड़ाई खुद ही लड़ना होगा। इसके लिए जरूरी है सभी मुस्लिम चुनाव में मुस्लिम उम्मीदवारों को ही वोट दें। जिससे मुस्लिमों को राजनीतिक स्तर पर मजबूत किया जा सकेगा। ओवैसी ने कहा अगर मुस्लिम राजनीतिक स्तर पर मजबूत होंगे तभी लोकतंत्र सुरक्षित रह सकेगा।
There is no dignity respect for the lives of Muslims Dalits since the time BJP govt has come to power. These days the cases of mob lynching of Muslims have increased by many fold: Asaduddin Owaisi, AIMIM on Hapur lynching pic.twitter.com/ve4LbOrtDu
— ANI (@ANI) 23 जून 2018
बीजेपी सरकार में मुस्लिमों की इज्जत नहीं
हापुड़ लिचिंग मामले को लेकर ओवैसी पहले भी बयान दे चुके हैं। कुछ दिन पहले ही ओवैसी ने बीजेपी और यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, जब से बीजेपी, सत्ता में आई है, तभी से मुस्लिमों और दलितों का सम्मान नहीं रह गया है। मुस्लिमों के खिलाफ मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं।
Two days after Eid, Qasim was lynched killed in Hapur, I read in paper that an unconscious Tiger was carried on a structure to transfer but Qasim was carried brutally by his hands legs infront of Police: Barrister Owaisi pic.twitter.com/nUCjDezHK1
— Syed Sulaiman (@syedsulaiman92) 24 जून 2018
यूपी के हापुड़ में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी
गौरतलब है कि 18 जून को हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र में कुछ लोगों ने गौ हत्या का आरोप लगाते हुए कासिम नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान कासिम के दोस्त समयुद्दीन की भी भीड़ ने बेरहमी से पिटाई की थी। जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
Created On :   25 Jun 2018 11:19 AM IST