- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- ADG Merrut zone along with police officers showering flowers on Kanwar yatra
दैनिक भास्कर हिंदी: कांवड़ियों पर आसमान से फूल बरसाने वाले ADG की सफाई, धार्मिक रंग ना दिया जाए
हाईलाइट
- कहर बरपा रहे कांवड़ियों पर पुलिस की पुष्प वर्षा।
- धार्मिक आयोजन हो रहे हिंसा में तब्दील।
- एडीजी प्रशान्त कुमार ने दी सफाई।
डिजिटल डेस्क, मेरठ। कांवड़ियों पर हैलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करने वाले मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने सफाई पेश की है। बुधवार को आसमान से फूल बरसाने का वीडियो वायरल होने के बाद से मेरठ पुलिस और प्रशासन सवालों के घेरे में है। सवाल पूछे जा रहे हैं कि क्या कांवड़ियों पर फूल बरसाना पुलिस का काम है। जिस हैलीकॉप्टर से एडीजी प्रशांत कुमार ने फूल बरसाए, उसमें मेरठ कमिश्नर अनिता मेश्राम भी बैठी थीं। मामला मीडिया में सुर्खियों में आने पर एडीजी ने सफाई देते हुए कहा है कि इस मामले को धार्मिक रंग न दिया जाए।
#WATCH Additional Director General of Uttar Pradesh Police (Meerut Zone) Prashant Kumar showered rose petals on Kanwariyas from a helicopter yesterday pic.twitter.com/SvHH64DGxr
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
Along with ADGP(Meerut Zone) Prashant Kumar, Meerut Commissioner Anita Meshram and other senior officials also showered rose petals on Kanwariyas from a helicopter yesterday pic.twitter.com/tI0cFMYQPk
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
एडीजी प्रशान्त कुमार ने दी सफाई
मामले को तूल पकड़ता देख एडीजी प्रशान्त कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि इस मामले को धार्मिक रंग न दिया जाए। शासन हर धर्म की इज्जत करता है। फूलों का उपयोग लोगों का स्वागत करने के लिए किया गया था।
No religious angle should be given to this, flowers are used to welcome people. Administration respects all religions and actively takes part, even in Gurupurab,Eid, Bakrid or Jain festivals: Prashant Kumar,ADG(Meerut Zone) on showering rose petals on Kanwariyas from a helicopter pic.twitter.com/BZKg0ri8Oz
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
धर्मिक आयोजन हिंसा में तब्दील
आस्था और धर्म के नाम पर निकाली जाने वाली कांवड़ यात्राओं के दौरान हिंसा की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। धार्मिक आयोजन हिंसा में तब्दील होते नजर आरहे हैं। दिल्ली के बाद यूपी के बुलंदशहर में भी कांवड़ियों ने जमकर उत्पात मचाया। वहीं उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़ोन के एडीजी प्रशान्त कुमार, मेरठ एसपी अनीता मेश्राम समेत पुलिस के आला अफसर कांवड़ियों पर हेलीकाप्टर से फूल बरसाते नजर आये। इसका वीडियो एडीजी मेरठ ज़ोन के ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया गया।
#WATCH: Kanwariyas vandalize police vehicle after an altercation with locals in Bulandshahr on 7th August, police have registered a case. pic.twitter.com/UaIcNU55RV
— ANI UP (@ANINewsUP) August 9, 2018
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।