5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार माता-पिता के आधार कार्ड से होगा लिंक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मौजूदा वक्त में आधार कार्ड देश के प्रत्येक नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है। वैसे तो बच्चों के आधार कार्ड पंजीकरण के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और उसके माता पिता का आधार कार्ड जरूरी होता है, लेकिन नए नियम के मुताबिक बच्चे के आधार को पंजीकरण के बाद माता-पिता के आधार से लिंक करना अनिवार्य हो गया है।
बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के बायोमेट्रिक डिटेल जैसे फिंगरप्रिंट और आंख का रेटिना नहीं आता है। इसके कारण इन बच्चों के आधार कार्ड को उनके माता-पिता के आधार से लिंक कराना होगा। जिसके बाद बच्चे की उम्र पांच साल होने के बाद आधार में बच्चे की बायोमेट्रिक डिटेल्स अपडेट करानी होंगी।
Biometrics are not developed for children before 5 years of age. Hence, a child"s Aadhaar data does not include biometric info like fingerprints and Iris scan. Once the child crosses 5, biometrics need to be updated. #AadhaarForMyChild pic.twitter.com/sdlQTG1Jqr
— Aadhaar (@UIDAI) February 21, 2018
बच्चों के आधार से जुड़ी ख़ास बातें
1- बच्चे का आधार बनवाने के लिए माता-पिता में से किसी एक को जिसके पास आधार है, उन्हें बच्चे के साथ आधार सेंटर जाना होगा।
2- बच्चे की उम्र पांच साल होने के बाद आधार में बायोमेट्रिक डाटा अपडेट कराना जरूरी।
3- पहचान दस्तावेजों के चार श्रेणियों में बांटा गया है। जिसमें एक फोटो वाली आईडी जैसे- पैन कार्ड, वोटर कार्ड, निवास का प्रमाण, पते का प्रमाणपत्र और जन्म का प्रमाणपत्र शामिल है।
4- बच्चे के आधार पंजीकरण के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी होना चाहिए।
5- बच्चे के आधार डाटा में बायोमेट्रिक जानकारी जैसे फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन शामिल नहीं होती हैं।
6- आधार पंजीकरण के लिए पासपोर्ट, पैन कार्ड, सेंट्रल/स्टेट पेंशन पेमेंट ऑर्डर आदि डॉक्युमेंट भी मान्य होते हैं।
7- बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता-पिता में से किसी एक के पास आधार होना आवश्यक।
Created On :   23 Feb 2018 8:02 PM IST