भोपाल के जलाशयों में बढ़ा Water Level, प्रशासन ने आमजनों को दी पिकनिक पर न जाने की सलाह
- भोपाल में जलस्त्रोतों पर पिकनिक मनाने के लिए नहीं जाने की सलाह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के चलते जलस्त्रोतों का जलस्तर बढ़ा हुआ है और हादसों की आशंका रहती है। यही कारण है कि राजधानी के आसपास के जल स्त्रोतों पर आमजन से पिकनिक मनाने न जाने की प्रशासन ने सलाह दी है।
भोपाल के जिलाधिकारी अविनाश लवानिया ने सभी एसडीएम, तहसीलदार और अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिले के सभी तालाबों, डेम, नदी, नालों और पानी भराव वाले क्षेत्रों पर लगातार निगाह रखें और स्थानीय लोगों से सम्पर्क में रहें । साथ ही जल भराव और अतिवृष्टि की स्थिति में लोगों को ऐसी जगहों से हटाने और वैकल्पिक व्यवस्था के लिए जगह चिन्हित करने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
इसके साथ ही खतरनाक और गहरे पानी वाली जगहों पर चेतावनी के बोर्ड लगाने, लोगों को ऐसी जगहों पर जाने से रोकने के लिए बेरिकेटिंग कराने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर लवानिया ने कहा है कि जिले में हो रही वर्षा को देखते हुए लोगों से आसपास के नदी नाले, रपटा, डेम, तालाबों आदि स्थानों को देखने एवं पिकनिक मनाने नहीं जाने की अपील की गई है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि नदी, नाले, रपटा पर जलभराव की स्थिति में समीपस्थ रास्तों से दूरी बनाए रखें । नदी, रपटा पर और वहां से गुजरने वाले रास्तों को बाढ़ एवं पानी होने की स्थिति में पार न करें । यदि कहीं बस्तियों में जलभराव की स्थिति बनती है, तो क्षेत्रों में चयनित किए गए राहत शिविर में तत्काल पहुंच जाए। सभी ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति एवं आपदा प्रबंधन समितियों से भी अनुरोध किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में वर्षा के दौरान सतत निगरानी रखें।
(आईएएनएस)
Created On :   23 Aug 2021 1:01 PM IST