आखिर क्यों वायसराय को लगता था सुभाष चन्द्र बोस जिंदा हैं...

After all, why did Archibald think that Subhash Chandra Bose is alive ...
आखिर क्यों वायसराय को लगता था सुभाष चन्द्र बोस जिंदा हैं...
आखिर क्यों वायसराय को लगता था सुभाष चन्द्र बोस जिंदा हैं...
हाईलाइट
  • क्या सच में नेता जी की मौत हवाई दुर्घटना में हुई थी।
  • यसराय लार्ड आर्चीबाल्ड वाबेल ने डायरी में लिखा था मुझे नेता जी की मौत पर संदेह है।
  • वायसराय लार्ड आर्चीबाल्ड को लगता था नेता जी जिंदा है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कहां गए, उनका निधन कैसा हुआ ये सवाल आज भी हर भारतीय के जेहन में बना हुआ है। नेता जी की मौत आज एक रहस्य बनकर रह गई है। लेकिन इस बात की पुष्टि आज तक नहीं हो सकी कि नेता जी निधन कैसा हुआ। तायवान के फारमोसा में 18 अगस्त 1945 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की हवाई दुर्घटना में निधन की खबर जरूर आई थी, लेकिन उस पर लोगों को विश्वास नहीं था। कोई भी ये मानने को तैयार नहीं था कि नेता जी की मौत हवाई दुर्घटना में हुई है। उस समय भारत के तत्कालीन वायसराय लार्ड आर्चीबाल्ड वाबेल ने डायरी में लिखा, ""मेरे लिए हैरानी की बात होगी अगर नेताजी को लेकर जापान सरकार की खबर सही निकली तो। मुझे उनकी मौत पर बिल्कुल विश्वास नहीं है। मुझे इस पर संदेह है""

 

Created On :   18 Aug 2018 2:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story