PNB घोटाला: राहुल गांधी ने साधे एक तीर से दो निशाने, कहा- मोदी ने भारत को लूटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले को लेकर सियासत के प्याले में उफान आया हुआ है। कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार को घेरने में जुट गई हैं। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पेज पर ट्वीट कर घोटालेबाजों के भागने का फॉर्मूला बताया है। इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर नीरव मोदी द्वारा भारत को लूटने के तरीके बताए थे।
राहुल ने ट्विटर पर लिखा, ‘घोटालेबाजों के भागने का फार्मूला: ल (मो) + नी (मो) --- न(मो) (के साथ) ----> भा (गो)’। इस ट्वीट के साथ राहुल ने #ModiRobsIndia (मोदी ने भारत को लूटा) भी लिखा। राहुल के इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि वो ललित मोदी और नीरव मोदी मामले पर मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं। साथ ही इन दोनों के विदेश भाग जाने के लिए मोदी सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।
The scamster"s escape formula:
Na(Mo)
La(Mo) + Ni(Mo) -----> Bha(Go)#ModiRobsIndia
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 16, 2018
[removed][removed]
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था कि नीरव मोदी ने भारत को कैसे लूटा? उन्होंने लिखा था,
1. पीएम मोदी से गले मिले।
2. दावोस समिट (वर्ल्ड इकोनॉमिक समिट) में गए।
3. इस प्रभाव का ऐसे इस्तेमाल किया-
1- 12 हजार करोड़ चुराए
2- माल्या की तरह देश छोड़कर भाग गए
Guide to Looting India
by Nirav MODI
1. Hug PM Modi
2. Be seen with him in DAVOS
Use that clout to:
A. Steal 12,000Cr
B. Slip out of the country like Mallya, while the Govt looks the other way.
#From1MODI2another
— Office of RG (@OfficeOfRG) February 15, 2018
[removed][removed]
बता दें कि राहुल गांधी ने यह ट्वीट कांग्रेस सासंद गौरव गोगोई के उस ट्वीट के बाद किया, जिसमें दावोस में विश्व आर्थिक फोरम में प्रधानमंत्री मोदी की भारत के तमाम मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की तस्वीर दिखाई गई है।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी घोटाले के साथ मोदी सरकार को जोड़ते हुए #ModiScam से ट्वीट किया था। सुरजेवाला ने लिखा- "ललित मोदी और विजय माल्या की तरह ही किसी ने सरकार के भीतर से नीरव मोदी को भागने में मदद की? सुरजेवाला ने पूछा है कि क्या यह नियम बन गया है कि पब्लिक का पैसा लेकर लोगों को भागने दिया जाएगा? कौन दोषी है?
Who is Nirav Modi? The new #ModiScam?
Was he tipped off like Lalit Modi Vijay Mallya to escape by someone within the Govt?
Has it become the norm for letting people run away with public money?
Who is responsible?
Pl wait for AICC PC at 2 PM today.
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) February 15, 2018
[removed][removed]
Created On :   17 Feb 2018 12:12 AM IST