बिहार चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने भाकपा-माले के बयान पर किया पलटवार

After the Bihar election results, the Congress hit back at the CPI-ML statement
बिहार चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने भाकपा-माले के बयान पर किया पलटवार
बिहार चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने भाकपा-माले के बयान पर किया पलटवार
हाईलाइट
  • बिहार चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस ने भाकपा-माले के बयान पर किया पलटवार

नई दिल्ली, 11 नवंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के अगले दिन बुधवार को 70 में से 19 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने जीत प्रतिशत को लेकर महागठबंधन साझेदार भाकपा-माले (लिबरेशन) के बयान पर पलटवार किया।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन) नेता दीपांकर भट्टाचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पश्चिम बंगाल प्रभारी जितिन प्रसाद ने कहा, मैं दीपांकर जी का ध्यान साल 2016 के बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों की ओर ले जाना चाहता हूं, जिसमें कांग्रेस ने 44 सीटें जीतकर 50 फीसदी जीत प्रतिशत हासिल किया था, जिसकी तुलना में वाम मोर्चा ने 33 सीटें जीती थीं और उसका जीत प्रतिशत 16.17 फीसदी रहा था। राजनीतिक दलों के बीच गठबंधन विचारधारा और साझा लक्ष्य के आधार पर बना था।

भट्टाचार्य की पार्टी को 12 सीटें मिली हैं। उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस को भी आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि चुनावी समर में उसकी इतनी बुरी दशा क्यों हुई।

बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। कांग्रेस साल 2016 का चुनाव वामपंथी पार्टियों के साथ मिलकर लड़ी थी।

एसजीके/एएनएम

Created On :   11 Nov 2020 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story