अगरा का शीरोज कैफे फिर से खुला
By - Bhaskar Hindi |22 Oct 2020 9:47 AM IST
अगरा का शीरोज कैफे फिर से खुला
हाईलाइट
- अगरा का शीरोज कैफे फिर से खुला
आगरा, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। आगरा स्थित शीरोज कैफे करीब आठ महीनों के बाद खुल गया है। अब इसका नया पता है ताजमहल के करीब।
शीरोज कैफे एसिड हमले से पीड़ित महिलाओं द्वारा चलाया जाता है।
शीरोज हैंगआउट का सर्मथन कर रहे छांव फाउंडेशन के निदेशक आशीष शुक्ला ने कहा, यह दौर बहुत ही कठिन था, फिर भी अपने सीमिति संसाधन का उपयोग करके हमने एसिड अटैक सर्वाइवर्स को योग, अंग्रेजी सिखाना और जरूरी गुण सिखाए हैं।
कैफे की शुरुआत दिसंबर 2014 में पांच एसिड अटैक सर्वाइवर्स से हुई थी। अब इसमें 10 एसिड अटैक फाइटर काम करती हैं। इसकी एक शाखा लखनऊ में भी है, जो अखिलेश यादव के शासनकाल में खुली थी।
शीरोज हैंगआउट में विदेशी राजनेताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं सहित कई दिग्गज जा चुके हैं।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   22 Oct 2020 3:17 PM IST
Tags
Next Story