अहमद पटेल ने जांच किट की ऊंची दरों पर सवाल उठाए

Ahmed Patel questioned the high rates of the investigation kit
अहमद पटेल ने जांच किट की ऊंची दरों पर सवाल उठाए
अहमद पटेल ने जांच किट की ऊंची दरों पर सवाल उठाए

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कथित रूप से उच्च लागत पर रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट खरीदने पर केंद्र सरकार से सवाल किया है।

पटेल ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली हाईकोर्ट ने हाल ही में प्रासंगिक सवाल उठाया कि आईसीएमआर एंटीबॉडी टेस्ट किट 600 रुपये प्रति पीस क्यों खरीद रहा था, जिसे 245 रुपये में आयात किया गया था?

कांग्रेस नेता ने कहा कि महामारी के बीच में, किसी को भी गरीबों की कीमत पर लाभ नहीं कमाना चाहिए। आशा है कि सरकार इसे स्पष्ट करेगी।

न्यायमूर्ति नजमी वजीरी की पीठ के समक्ष मामला उठाए जाने के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने कोविड-19 परीक्षण किट की अधिकतम बिक्री कीमत पर लगाम लगाया जो मैट्रिक्स लैब्स द्वारा आयात किए गए थे।

अदालत ने कहा कि लोगों को आश्वस्त करने के लिए कि महामारी नियंत्रण में है और सरकारों को लोगों की सेहत की सुरक्षा और कोरोना के खिलाफ फ्रंटलाइन में लगी एजेंसियों के लिए अधिक किट/परीक्षण न्यूनतम लागत पर तत्काल उपलब्ध कराया जाना चाहिए।

अब एक वरिष्ठ विपक्षी नेता ने अधिक कीमत पर खरीद पर सवाल उठाया, जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है।

 

Created On :   27 April 2020 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story