वायु सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार : भदौरिया

Air Force fully prepared to face any threat: Bhadoria
वायु सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार : भदौरिया
वायु सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार : भदौरिया
हाईलाइट
  • वायु सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार : भदौरिया

नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर. के. भदौरिया ने सोमवार को कहा कि चीन कभी भी किसी भी संघर्ष के परि²श्य में हमसे बेहतर नहीं हो सकता है। भदौरिया ने चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में चल रहे गतिरोध के संदर्भ में कहा कि वायु सेना किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने दिल्ली में वार्षिक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, हमने पूर्वी लद्दाख में ²ढ़ता से तैनाती की है। किसी भी परिस्थिति में चीनी हमसे बेहतर नहीं हो सकते।

वायुसेना प्रमुख ने यह भी कहा कि पिछले पांच महीनों में कभी भी ऐसा क्षण नहीं आया जब वायु सेना चीन के खिलाफ हवाई हमले (एयर स्ट्राइक) के करीब पहुंची हो। उन्होंने कहा कि वायु सेना पूरी तरह से तैयार है।

भदौरिया ने यह भी कहा कि अभी तक चीन और पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह के खतरे की आशंका नहीं है।

दक्षिण चीन सागर में अमेरिकी तैनाती के जवाब में भदौरिया ने कहा, हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी। कोई और हमारे लिए नहीं लड़ेगा।

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पांच महीने से गतिरोध बना हुआ है। विवाद के हल के लिए दोनों पक्षों ने कई दौर की कूटनीतिक और सैन्य वार्ता की है। हालांकि अभी तक गतिरोध को दूर करने में कोई कामयाबी नहीं मिली है।

एकेके/एएनएम

Created On :   5 Oct 2020 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story